फिरोजाबाद। रैकिट इंडिया डेटाॅल बनेगा स्वस्थ्य इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रा.वि. दौकेली में ओआरएस जिंक काॅर्नर शिविर लगाया गया। जिसमें महिलाओं को ओआरएस के के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही डब्ल्यूएचओ के सात सूत्रों से भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि शून्य से छह साल तक के बच्चों को दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए। जिससे उनके अंदर पानी की कमी नहीं होगी। इस दौरान प्रिय सिंह सीएचओ, बृजेश तोमर एएनएम, वीना आशा, विकास चतुर्वेदी जिला समन्वयक, भानू प्रतापसिंह, नीरू देवी, गुलाबी दीदी, रूबी के अलावा लालती, पूर्णिमा, नीलोफर अली, सुनीता कुशवाह, विनीता, शिवानी शर्मा, रेखा बघेल आदि मौजूद रही।