शिकोहाबाद: महाराष्ट्र में जैन मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में जैन समाज में आक्रोश

-जैन समाज के लोगों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
शिकोहाबाद। श्री दिगंबर जैन पंचायत एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई। जिसमें मुंबई महाराष्ट्र में बिले पार्ले (पूर्व) स्थित दिगंबर जैन मंदिर को मुंबई महानगर पालिका द्वारा 16 अप्रैल को तोड़े जाने का विरोध किया। इस संबंध में सभी ने निर्णय लिया कि जैन समाज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपेगा।
मीटिंग के बाद जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम की अनुपस्थित में तहसीलदार कीर्ति चैधरी को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद समाज के लोगो ने मांग की कि 30 वर्षों से अधिक समय से इस मंदिर में जैन श्रद्धालु पूजा अर्चना भक्ति करते आ रहे थे। इस मंदिर को जिस तरीके से तोड़ा गया है, यह अत्यंत निंदनीय एवं जैन समाज में रोष पैदा करने वाला बना है। देश भर के जैन समाज में इस कार्यवाही से तीव्र आक्रोश फैला हुआ है।
वक्ताओं ने कहा कि जैन धर्म के साधू संतों पर अभद्र टिप्पणी, आए दिन दुर्घटना व कई घटनाओं से आहत होने पर गुरुवार को जैन अनुयाइयों ने भारत बंद करके उपरोक्त तमाम घटनाओं पर विरोध जताया है। जैन समाज ने अधिकारियों मंदिर तोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने एवं मंदिर पुनर्निमाण की अधिकारिक व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। मांग करने वालों में अरविंद कुमार जैन, सुनील जैन सुड्डू, प्रिन्स जैन, गौरव जैन, विकास जैन, गौरव जैन जौली, आशू जैन, आदित्य जैन, सौरभ जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, अनिल जैन, नरेंद्र जैन और शैलेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।