-अंतर्राष्ट्रीय विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर ईको केन्द्र रपड़ी पर हुए कार्यक्रम
फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर वन विभाग द्वारा विश्व वेट लैण्ड दिवस 2025 की थीम के आधार पर आर्द्र भूमि की रक्षा कार्यक्रम ईको पर्यटन केन्द्र रपड़ी पर आयोजित किया।
तहसील शिकोहाबाद के अंर्तगत रपड़ी ब्लाक में ईको पर्यटन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम मेें बर्ड वॉच डे कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों तथा स्थानीय जन सामान्य ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। स्कूली बच्चों को रपड़ी ईको टूरिज्म के भ्रमण व पक्षियों के चित्रों की प्रदर्शनी के साथ-साथ नेचर ट्रेल का भी भ्रमण कराया गया। इसी दौरान स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को प्रभागीय निदेशक, सा.वा. प्रभाग, फिरोजाबाद द्वारा पुरूस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। प्रभागीय निदेशक विकास नायक सामाजिक वानिकी प्रभाग, अंतर्राष्ट्रीय विश्व आर्द्रभूमि दिवस, बर्ड वॉच डे के महत्व के साथ-साथ स्थानीय पक्षियों एवं वर्तमान में रपड़ी में आये प्रवासी पक्षियों के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में इन्द्रजीत सिंह, प्रमोद कुमार यादव, आशुतोष पाण्डेय, अनुज कुमार, अखिलेश कुमार पटेल, रविन्द्र कुमार भदौरिया, मोहित कुमार यादव आदि मौजूद रहे।