फिरोजाबाद। शिकोहाबाद-मक्खनुपर के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
बताते चलें कि बिहार प्रांत के जिला कटिहार निवासी सिकंदर केवट पुत्र बुद्धिशन केवट पंजाब में परिजनों के साथ रहकर कार्य कर रहा था। विगत दिन अपने साथियों के साथ महानंदा एक्सप्रेस से कटिहार जा रहा था, तभी मक्खनपुर के समीप अचानक वह ट्रेन से किसी तरह गिर गया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं परिजनों को भी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर कटिहार के लिए रवाना हो गए।