फिरोजाबाद। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में 76 वाॅ गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षण संस्थान के बच्चों ने एक से बढकर एक देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां दी।
रविवार को महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज एवं सीनियर सेकेंडरी ढोलपुरा के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा और सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ निष्ठा शर्मा के निर्देशन में 76 वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा ने झंडारोहण कर किया। इसके बाद बालबिहारी की प्रतिमा तथा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ हुआ।
कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद छात्राओं द्वारा पंजाबी देशगीत, गुजराती लोकनृत्य, गरबा डांडिया, राजस्थानी लोकनृत्य आदि पर मनमोहक प्रस्तुतियाॅ दी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं ज्ञानविज्ञान आधारित कव्वाली की प्रस्तुति देकर बच्चों ने कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिए। कार्यक्रम में एमजी पीजी कॉलेज, इंटर कॉलेज, इंग्लिश मीडियम, शिशु मंदिर और ढोलपुरा विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से अपनी-अपनी प्रस्तुतिया।
पीजी कॉलेज के स्वर्ण पदक प्राप्त संस्कृत और उर्दू विभाग की छात्राओं क्रमशः ज्योत्सना, रुखसा, मलिका, समन को मेधावी प्रतिभा हेतु सम्मानित किया गया। फिरोजाबाद की महान विभूतियाँ अतुल चतुर्वेदी और कवि प्रवीण कुमार पाण्डेय को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया। डॉ प्रिया ने उच्च शिक्षा निदेशालय के निदेशक द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष डीएन शर्मा, सचिव सतीश चंद्र गुप्ता के अलावा महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान से जुड़े सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिया सिंह और डॉ जेबा फारुकी ने किया। वही रामबाबू का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।