-गेट पर संघन चैकिंग के बाद अभ्यर्थियों को दिया परीक्षा केंद्र के प्रवेश
-डीएम, एसएसपी ने अधिकारियों संग परीक्षा केंद्रो किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर एआइ कैमरों की निगरानी में पीसीएस प्री परीक्षा दो पाली में कराई जा रही है। डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखीं। तलाशी लेने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।
रविवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने नगर के परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने सबसे पहले एस.आर.के. डिग्री कॉलेज में बनाएं परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने वहां संचालित कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरों को देखा व परखा। उन्होंने वहां पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से वार्ता की।
इसके डीएम-एसएसपी एमजी डिग्री कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में बने परीक्षण केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सब संपूर्ण व्यवस्थाओं को देख ले, परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पीसीएस की परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों के 5447 परीक्षार्थी आए।
डीएम रमेश रंजन ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग से सीधे एआइ कैमरों से निगरानी की जा रही है। पहली और द्वितीय पाली की परीक्षा संपन्न होने के बाद ही परीक्षार्थी केंद्रों से बाहर निकल सकेंगे। इस दौरान एडीएम विशु राजा, डीआइओएस धीरेंद्र कुमार, बीएसए आशीष कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और सीओ शिकोहाबाद प्रवीन कुमार तिवारी ने पाली इंटर कालेज, बीडीएम कालेज और एके कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने उपकरणों का सही ढंग से प्रयोग करने, अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
-इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
प्रशासन ने परीक्षा कराने के लिए शहर के डीएवी इंटर कालेज, दाऊदयाल बालिका इंटर कालेज, दाऊदयाल महिला पीजी कालेज, इस्लामियां इंका, एमजी बालिका इंका, एसआरके इंका, एसआरके पीजी कालेज, सीएल जैन कालेज, शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित एके कालेज, बीडीएम म्यु. बालिका इंका और सिरसागंज के श्रीएमडी जैन इंका को केंद्र बनाया है।