फिरोजाबाद। ऑर्चिड ग्रीन द्वारा क्लब हाउस में चल रहे रहे ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल के पांचवे दिन स्नूकर, कैरम, बैडमिंटन, चेस व अन्य टूर्नामेंट हुए।
ऑर्चिड डायरेक्टर आशीष मित्तल आशु युवा, उद्योगपति अंशित मित्तल ने बताया कि स्नूकर डबल में फाइनल मुकाबला आशीष मित्तल, तुषार बंसल व सागर मित्तल, पुलिन बंसल के मध्य होगा, सिंगल मुकाबले में तुषार बंसल, रजत गुबरेले, सजल पारोलिया, आशीष मित्तल, महत्व गुप्ता, प्रखर गुप्ता ने अपने मुकाबले जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया। सिंगल में क्रश माहेश्वरी ने सुलभ जैन को हराया। अंडर 15 फाइनल मुकाबले में विराट अग्रवाल ने आदित्य को हराया। अंडर 15 डबल के मुकाबले में फाइनल मुकाबले में रियांश, रुद्रांश ने विराट, अभिनव वर्मा को हराकर फाइनल जीता।
इस दौरान डायरेक्टर ओम ग्लास, अनुराग गुप्ता, अमन जैन पॉली, अमितांशु गुप्ता, वंश मित्तल, प्रशांत मित्तल, विकास पालीवाल, तुषार बंसल मिकल, क्षितिज गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी मैच के रेफरी शतरंज अनंत अग्रवाल, कैरम प्रशांत मित्तल, टेबल टेनिस कृष माहेश्वरी, स्नूकर महत्व गुप्ता, बैडमिंटन गिरि गौरव, गौरव गुप्ता रहे।