फिरोजाबाद। सीएल जैन कालेेज के पास से फर्जी लूट दिखाकर रूपये हजम करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 86 हजार 650 रू नगद बरामद हुए हैं।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने एक अभियुक्त को फर्जी लूट की तहरीर देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकडा गया अभियुक्त सुबोध पुत्र लाखन निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार एक फरवरी को मौहल्ला दुली निवासी निखिल अग्रवाल के पास से 86 हजार 650 रू लेकर लेबर को बांटने के लिए श्रीनाथ ग्लास फैक्ट्री नगला भाऊ जा रहा था। रास्ते में सीएल जैन कालेज के पास बाइक सवार दो युवको ने तमंचा दिखाकर सुबोध से 86 हजार 650 रू लूट लिए है। ऐसी लूट की तहरीर थाने में दी थी।
लूट की जानकारी होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। सीसीटीवी कैमरें चेक किए। उसके लूट संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस ने सुबोध से कढाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और लूट की फर्जी बारदात बताने लगा। पुलिस ने सुबोध को नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी थाना पुलिस ने पिछले छ वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त जीशान पुत्र ताजउद्दीन निवासी मौहल्ला कुरेशीयान थाना दक्षिण को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।