-चार आरोपियों सहित 6 दोपहिया वाहन बरामद
फिरोजाबाद। पलक झपकते ही दो पहिया वाहन को चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित एक स्कूटी बरामद हुई है। इनके पास से मास्टर चाबी भी बरामद हुई है। जिसके द्वारा ये दो पहिया वाहनों के ताले खोल देते थे।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह के रहना की पुलिया के किनारे खड़े होने की जानकारी पर थाना उत्तर पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ चैवा पुत्र भूरी सिंह निवासी सिरगमा, अजय पुत्र केशव देव निवासी पवरा थाना जलेसर, सोनू पुत्र पप्पू निवासी रहना थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद और राजू पुत्र सौपाली निवासी महानवई थाना जलेसर जिला एटा बताया।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी संदीप, सोनू और राजू पर 4-4 मुकदमे व अजय पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे, इंस्पेक्टर क्राइम ज्ञानेंद्र सोलंकी, गौरव वर्मा आदि शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि गैंग के सरगना संदीप औा अजय पहले भी जेल जा चुके हैं।