-पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल, सवारी बनकर बैठे थे कार में
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में सवारी बनकर वैगन आर कार को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि कुल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से लूटी गई कार, मोबाइल, तमंचे और नगदी भी बरामद की गई है।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने बताया कि 8 जनवरी को थाना सिरसागंज पर वैगन आर कार और मोबाइल लूट की रिपोर्ट नरेन्द्र शर्मा निवासी त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली द्वारा लिखवाई गई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार बदमाश सवारी बनकर उनकी कार में सवार हुए और उसके बाद उनकी कार व मोबाइल लूटकर ले गए। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए भदान रेलवे ओवरब्रिज पर चेकिंग शुरू की। उसी दौरान सामने से आती हुई एक सफेद रंग की वैगनार कार को पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो कार सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास करते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में 2 लोगों के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में तथा अन्य 2 व्यक्तियों सहित कुल 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटी गई वैगन आर कार, मोबाइल, 3 तमंचे, एटीएम, पेन कार्ड, आधार कार्ड, 2350 रुपये की नगदी बरामद की गई।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सुमन यादव पुत्र संजय यादव ग्राम टेढा थाना जयनगर बिहार, अखिलेश साहनी पुत्र जवाहर साहनी निवासी खेरा टोल मडिया बिहार, गोपाल यादव पुत्र प्रदीप यादव निवासी ग्राम टेढा थाना जयनगर बिहार और प्रवीन यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम मडिया थाना वासुपट्टी जिला मधुबनी बिहार बताया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।