-14 लाख से अधिक की संपत्ति को पहले ही कुर्क कर चुकी है पुलिस
फिरोजाबाद। योगी सरकार में पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। जहां एक के बाद एक कर अपराधियों के एनकाउंटर हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बड़े अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 85 हजार रुपये कीमत की बुलट मोटरसाइकिल को ही कुर्क कर लिया। इससे पहले पुलिस आरोपी की 14 लाख से अधिक की संपत्ति को कुक कर चुकी है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि थाना एका पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी गौरव यादव की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मूल्य 85,000 रूपये की बुलेट मोटरसाइकिल (चल सम्पत्ती) को मौके पर जाकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। इससे पहले एका पुलिस द्वारा 14 लाख 52 हजार 417 रूपये की अचल सम्पत्ती को कुर्क करने की कार्रवाई कर चुकी है। गैंगस्टर गौरव यादव पर हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट आदि से सम्बन्धित गम्भीर अपराधों में आठ मुकदमे मैनपुरी और फिरोजाबाद जिले में पंजीकृत हैं।
आरोपी लोगों में दहशत फैलाने, लूट की वारदात को अंजाम देने का काम करता था। एसएसपी ने बताया कि इस प्रकार के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गलत काम करने वाले या गलत रास्ते पर चलने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। आरोपी के वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं, उसकी संपत्ति को भी सील किया जा चुका है। जिससे वह अपराध जगत को छोड़कर सही रास्ते पर आ सके।