फिरोजाबाद: महाकुंभ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में चित्रकला विभाग द्वारा महाकुंभ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजु शर्मा ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्षा एवं आयोजन सचिव प्रोफेसर पूनम ने छात्राओं को महाकुंभ 2025 विषय पर जानकारी दी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एसोसिएट प्रो. रीता दीक्षित और डॉ राज्यश्री मिश्रा रही।पोस्टर प्रतियोगिता में बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा डॉली राठौर प्रथम, प्रीति द्वितीय एवं बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंजलि तृतीय स्थान पर रही। शिवानी द्वितीय सेमेस्टर एवं रितु चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ।
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजु शर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति ज्ञान का विकास होते रहे। कार्यक्रम की संयोजिका प्रज्ञा केसरवानी असिस्टेंट प्रोफेसर ने विजयी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।