टूंडला। नगर से निकलने वाले ओवरलोडिंग डंपरों की संख्या अचानक से बढ़ती हुई नजर आ रही है। पूर्वाह्न से ही ओवरलोडिंग डंपरों की लाइन लग जाती है। इनमें लगे प्रेशर हॉर्न जनता की नींद उड़ा रहे हैं।
आपको बता दें कि नगर में सुबह से ही आगरा से आने वाले ओवरलोडिंग डंपरों की लाइन लगी रहती है। मानक के अनुसार डंपरो में डाला लेवल माल होना चाहिए, लेकिन बीते दिनों से डाला लेवल से 2 से 3 फुट ऊपर गिट्टी व डस्ट डंपरो में बराबर आ रही है। कई डंपरो में तो रेत भी ओवरलोडिंग आ रही है। अधिकतर डंपरों पर नंबर भी दिखाई नहीं देते हैं या उन नंबरों पर मिट्टी लगा दी जाती है।
जिले पर बैठे आरटीओ टूंडला तो आना भूल ही गए हैं और प्रशासन को भी जनता की कोई चिंता नहीं है। इन ओवरलोडिंग डंपरों में से गिट्टियां रोड पर गिर जाती है जिससे कई बार मोटरसाइकिल चालक फिसलकर चोटिल हो चुकें हैं। आखिर प्रशासन इन ओवर लोडिंग डंपरों पर कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहा है। अब देखना यह है कि तहसील प्रशासन व आरटीओ फिरोजाबाद इन पर कार्यवाही करते हैं या नहीं।