फिरोजाबाद: चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिंसी प्रथम, अनमोल द्वितीय

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फिरोजाबाद के सहयोग से तथा पर्यावरण निदेशालय के अंतर्गत पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दबरई में किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु चित्र बनाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिसमें प्रिंसी राजपूत प्रथम, अनमोल द्वितीय और रीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही पांच छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियो को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता अमनदीप सिंह और कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दबरई की प्रधानाचार्या हेमलता सक्सेना, प्रभा वर्मा, आकांक्षा, लुबिना, अनिल कुमार वर्मा, इंडियन गांधी आदि मौजूद रहे।