-सदर विधायक ने शोभायात्रा का किया शुभारंभ
फिरोजाबाद। जननायक कर्पूरी ठाकुर की शोभायात्रा शनिवार को नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सविता समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा में शामिल लोग कर्पूरी ठाकुर अमर रहें के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा की शुरुआत डाक बंगला के समीप लगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थल से की गई। शोभायात्रा नगर के नया रसूलपुर, नालबंद चारौहा, नालबंद क्षेत्र, फारुकी गेट, इमामबाड़ा, छोटा चैराहा, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा, आगरा गेट, छिंगामल का बाग होते हुए गांधी पार्क चैराहा से गांधी पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। यहां पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा में सबसे पहले ऊंट पर सवार नगाडे वादक लोगों को शोभायात्रा आने के संकेत दे रहे थे। दो डोलों पर महापुरुषों के तैलचित्र मौजूद थे। अंतिम रथ पर जननायक कर्पूरी ठाकुर का चित्र था। ढोल नगाड़ों और बैंड की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था।विधायक मनीष असीजा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल में समस्तीपुर जिले के पितौंझिया गाँव, जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है, में नाई (ठाकुर) जाति में हुआ था। उनके पिताजी का नाम गोकुल ठाकुर तथा माताजी का नाम रामदुलारी देवी था। इनके पिता गांव के सीमान्त किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा बाल काटने का काम करते थे। उन्होंने अपना जीवन अभावों में जिया।
शोभायात्रा में शिशुपाल सिंह सविता प्रदेश अध्यक्ष सविता महासभा, रामचंद्र प्रधान एमएलसी उन्नाव लखनऊ, बनवारी लाल सविता अध्यक्ष सविता समाज मथुरा, डॉक्टर सुरेश चंद्र जर्राह, मुकेश धामा, सुखबीर सिंह पहलवान जयंती अध्यक्ष, दिनेश चंद्र माधव जिलाध्यक्ष सविता महासभा, निर्दोष नंदा जिला प्रभारी, सतेंद्र पार्षद, महेश सविता मीडिया प्रभारी, मामा ठाकुर, संतोष सैन, दिलीप ठाकुर, राजनाथ नंद, रमाशंकर नंद, संतोष सविता, डॉ विधाराम, सत्यदेव बाबा, अमित माधव, शीलेंद्र सविता, पारुल, मोहन, योगेश बाबू, राहुल सविता, डॉ छोटेलाल सविता, जगदीश सविता, डॉ राजीव कुमार, सौरभ ठाकुर, अजीत ठाकुर, पवन सविता, सुभाष चंद्र, सतीश फौजी, उदयवीर सिंह यादव, चंद्रमोहन चक्रवर्ती, दिनेश चंद्र, ललित सविता, अनिल सविता, बंटू सविता आदि मौजूद रहे।