शिकोहाबाद: सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

शिकोहाबाद। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में शहजलपुर गांव में एक पीडीए की मीटिंग हुई। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी के साथ ही विधायक, पूर्व एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता एवं शहजलपुर की जनता उपस्थित रही। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव ने पीडीए के लोगों को अपने क्षेत्र में वोट बचाने का जोर दिया। उन्होंने कहा अगर हमने अपने वोट बचा लिए तो सरकार कितनी भी बेईमानी करे, हम चुनाव जीत जाएंगे।
समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए अभी से अपनी पिच बनाना शुरू कर दी है। इसी संबंध में शुक्रवार को एक मीटिंग जाटव बाहुल्य गांव शहजलपुर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव रहे। उन्होंने मीटिंग में कहा कि भाजपा सरकार चाहे प्रदेश की हो या देश की। सभी हदें पार कर जाति-पांति में उलझा रही हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची बनने वाली है। आप लोग अपने क्षेत्र के वोट कटने नहीं देने हैं। भाजपा सरकार ने पिछले चुनाव में बड़ी संख्या में पीडीए के वोट कटवा दिए। जिससे मतदान के दौरान वोट ही नहीं मिले। उन्होंने उपस्थित जन समूह से कहा कि आप लोग अपने और अपने क्षेत्र के वोट को बचा लेना। चुनाव में कितनी भी बेईमानी हो, हम चुनाव जीत जाएंगे। अगर वोट कट गये, तो फिर हमें परेशानी होगी।
उन्होंने भाजपा सरकार पर कई तीखे हमले किए। इस दौरान मीडिया से रूबरू होने पर प्रोफेसर ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि संभल में सीओ द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि जुमा साल में 52 होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। होली का रंग ना पड़े, इसलिए सभी लोग अपने घरों पर रहें। इस पर प्रोफेसर ने कहा कि संभल के सीओ ने तो दंगा ही कराया था। इस तरह के लोगों पर सपा की सरकार बनने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जेल में डाला जाएगा। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कुंभ में कमाई के आंकड़े दिए। जिसमें उन्होंने एक नाविक को 45 दिन में तीस करोड़ रुपये कमाये है।
इस पर प्रोफेसर ने कहा कि ज्यादा झूठ बोलने की आदत पड़ जाती है तो वह सही बोलने से परहेज करता है। इसी प्रकार अन्य सवालों के भी जवाब देकर प्रदेश सरकार और देश सरकार पर हमले किये। मीटिंग के दौरान मंचासीन अतिथियों में पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल, रामसेवक यादव, पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं मंच पर जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, और सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव मंच पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव केपीछे खड़े रहे। उन्हें मंच पर बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं दी गई।