फिरोजाबाद। सूचना का अधिकार एक ऐसा हथियार है, जिसका प्रयोग करके आप वंचित और शोषितो को उनके हक और अधिकार दिला सकते हैं तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकते हैं। उक्त विचार सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने रामबाबू मैरिज होम में आयोजित बैठक में व्यक्त किये।
इसके अलावा मंडल अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव, तहसील प्रभारी अजय यादव, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अनिल यादव, यूथ जिलाध्यक्ष उमर फारूक, तहसील अध्यक्ष हरिओम यादव, संजय यादव, दलबीर सिंह एडवोकेट, राजेंद्र सिंह, पप्पू यादव, ओमवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र तिवारी एवं संचालन महासचिव धर्मेंद्र यादव ने किया।