फिरोजाबाद। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का प्रभारी बनाए जाने की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। रामपाल सिंह को उ.प्र एवं महाराष्ट्र का प्रभारी बनाएं जाने के बाद उनके समर्थकों ने निवास पर पहुंचकर भव्य स्वागत किया। जहां एटा, अवागढ़, फिरोजाबाद, टूंडला और आगरा से आए कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। स्वागत करने वालों में जसमीत सिंह (जस्सी), डॉ. सुनील यादव, शिव कुमार, ऋषि राठौर, मोनू कुशवाह, डॉ. शिवम कुमार सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।