-झौपड़ी में घुसकर चारपाई पर ही दबोचा, नकदी भी लूट कर हुआ फरार
-एसएसपी, एसपी समेत एसओजी, डॉगस्क्वायड और फौरेंसिक टीम जांच में जुटी
शिकोहाबाद। सड़क किनारे झोंपड़ी बना कर एकांकी जीवन यापन कर रही एक वृद्ध 75 वर्षीय महिला के साथ सोमवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला के पास रखे लगभग पांच हजार रुपये भी लूट कर फरार हो गया। सुबह जब एक पूर्व फौजी वृद्धा को चाय देने उसकी झौंपड़ी में पहुंचे तो वृद्धा ने उन्हें आप बीती बताई। इसके बाद यह खबर मुहल्ले में फैल गई। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी होते ही एसएसपी, एसपी ग्रामीण, सीओ और प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसएसपी ने पांच टीमें गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं। टीमें स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन और आसपास की गलियों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
वृद्धा स्टेशन के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में रहती थी। सड़क चैड़ी करण के दौरान उसका आशियाना उजड़ गया। उस पर एक बेटा और एक बेटी है। अब दोनों दिल्ली में रहते हैं। लगभग 40 साल पूर्व महिला के पति की मृत्यु हो गई। जिसके बाद उसके बेटा और बेटी ने वृद्धा से अपने साथ जाने के लिए कहा, लेकिन महिला उनके साथ नहीं गई और स्टेशन रोड पर झोंपड़ी बना कर रहने लगी। मृदुल स्वभाव की महिला को मोहल्ले के लोग ही चाय, नाश्ता के साथ खाना खिलाते थे। महिला उसी झोंपड़ी में रहती और अपना जीवन यापन कर रही थी। कभी कभी भीक मांग कर गुजारा करती थी।
सोमवार की रात वह अपनी झोंपड़ी में सो रही थी। तभी एक व्यक्ति उसकी झोंपड़ी में घुस गया और महिला को चारपाई पर ही दबोच लिया। महिला के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वृद्ध महिला असहाय होकर चिल्लाती रही, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। घटना के बाद आरोपी उसके ब्लाउज में रखे पर्स को भी निकाल कर ले गया। पीड़िता ने बताया कि उसमें पांच हजार रुपये के करीब रखे हुए थे।
बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ प्रवीन कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के अलावा एसओजी, सर्विलांस टीम, डॉग स्क्वायड और फौरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया और आरोपी तक पहुंचने के लिए साक्ष्य एकत्रित किए।