-टूंडला तहसील में कई थानों का पुलिस फोर्स रहा मौजूद
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय धनगर महासभा के पदाधिकारियों ने एससी जाति के प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग को लेकर टूंडला तहसील परिसर में धरना देने की दो दिन पहले चेतावनी दी थी। उनकी चेतावनी को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस फोर्स गेट पर तैनात हो गया। गेट पर ताला लगा दिया गया, जिससे कोई तहसील के अंदर प्रवेश न कर सके।
राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में सोमवार को दोपहर एक बजे पदाधिकारी टूंडला तहसील पहुंचे। जहां उन्हें तहसील के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। धनगर समाज के लोगों ने अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया। लेकिन एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह और सीओ अनिवेश कुमार ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। एसडीएम ने बैठकर वार्ता करने का प्रस्ताव दिया। बाद में उनके प्रस्ताव पर सभी पदाधिकारी तहसील के अंदर पहुंचे। जिनमें से 10 लोगों के साथ एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह, सीओ अनिवेश कुमार और तहसीलदार राखी शर्मा ने बातचीत शुरू की।
एसडीएम ने कहा कि शासनादेश के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शासनादेश होने पर प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि प्रमाण पत्र जारी न होने पर वह धरना देंगे, पीछे नहीं हटेंगे फिर चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। इस मौके पर धनगर समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष आरबी सिंह, रामवीर धनगर, पंकज धनगर, लक्ष्मी, बाबी आदि उपस्थित रहे।