-मुख्यमंत्री से सीतापुर सांसद के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को समाप्त कराए जाने की मांग की
फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय पर राठौर समाज के लोग सीतापुर के सांसद राकेश राठौर पर प्रशासन द्वारा लगाए गए मुकदमे का विरोध करने लगे। राठौर समाज के लोग नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा और राठौर समाज के सांसद के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को समाप्त कराए जाने की मांग की।
राठौर समाज के नेता बबलू गोल्डी ने कहा कि सरकार अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है। झूठे मुकदमों में लोगों को फंसा रही है। सीतापुर में एक महिला द्वारा दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। यह पूरी षड़यंत्र के तहत किया गया है। यह कार्य तानाशाही वाला है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाली महिला का नार्को टेस्ट कराया जाए। जिससे सही तथ्य सामने आ सकें।
उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने की भी मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुलिस पर अनैतिक दबाव बनाकर सांसद पर झूठा मुकदमा लिखाया गया है। इस घटना से राठौर समाज के लोगों में काफी आक्रोश है।
उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। राठौर समाज के लोगों का कहना है कि सांसद राकेश राठौर पूरी तरह से निर्दोष हैं, उन पर प्रशासन द्वारा जबरदस्ती मुकदमा लिखाया गया है। इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।