फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। सर्वप्रथम निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के निर्देश पर ब्लॉकों, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत, नगरों, तहसीलों में पूरे जनपद में जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्राएं निकाली जाएगी। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राहुल गांधी के आह्वान पर समस्त कांग्रेसजन इन यात्राओं में शामिल होकर जनता को संविधान की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, गुलाम जिलानी, शफात खान राजू, मनोज भटेले, बाबूराम निशंक, संत कुमार, निखिलेश शर्मा, नौशाद कुरेशी, राजू वाल्मीकि, मुजीब अंसारी, शोएब अंसारी, राजेश दिवाकर, रोहित यादव, धीरेंद्र सिंह जुरैल, संतोष लोधी, मानसिंह दिवाकर, मुन्ना, रामकुमार रावत आदि लोग उपस्थित रहे।