शिकोहाबाद। कुमार डेयरी के स्वामी ठाकुर अश्वनी कुमार ने अपनी मां की याद में बुधवार को अपने प्रतिष्ठान मैनपुरी रोड स्थित परिसर में संत भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु संतों के अलावा नगर के लोग प्रसाद पाने पहुंचे।
कुमार डेयरी के स्वामी ठाकुर अश्वनी कुमार की मां हेमवती देवी की आठवीं स्मृति में बुधवार को संत भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में साधू संत प्रसाद पाने पहुंचे। इस अवसर पर सभी साधू संतों को भोजन के बाद शर्दी से बचने के लिए कंबल उपहार में प्रदान किये गये। वहीं नगर के लोग एवं गणमान्य लोगों ने भंडारे में पहुंच कर साधू संतों को प्रसाद वितरित करने में अपनी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर संतों को प्रसाद एवं कंबल वितरण करने वालों में रविंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, संजीव अग्रवाल (लाला), विवेक चड्डा एवं शनिभक्तों के अलावा अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया। भंडारा सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम सात बजे तक लगातार चलता रहा।