शिकोहाबाद: वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने दी प्रस्तुति

-उच्च प्राथमिक विद्यालय नौशहरा में संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन
शिकोहाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय नौशहरा में शनिवार को शारदा संगोष्ठी एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बेवी वर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। विद्यालय के कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल एवं अन्य उपहारों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कल्पना प्रधानाध्यापक, अंजली शर्मा सहायक अध्यापक, जरीन, रंजन, नीलम शर्मा एवं अभिभावकों की उपस्थित सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ने सभी अतिथियों, आगंतुकों और छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।