फिरोजाबाद: इन्सपायर अवार्ड के चयनित प्रतिभागी अपने प्रमाणपत्र डाउनलोड करें-अश्वनी जैन

फिरोजाबाद। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पास ऑनलाइन भेजा था। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की महत्वपूर्ण योजना इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में देश के विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ आईडिया का चयन किया जाता है। जिनमें से इस वर्ष जनपद फिरोजाबाद में इस योजना के प्रारम्भ से अभी तक रिकॉर्ड 77 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस योजना में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 3600 विद्यार्थियों ने अपने आईडिया ऑनलाइन माध्यम से भारत सरकार को भेजे थे।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि सभी 77 चयनित प्रतिभागियों के ऑनलाइन प्रमाण पत्र इन्सपायर अवार्ड की वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम इन्सपायर अवार्ड की वेबसाइट पर जाकर उसमें स्कूल ऑथोरिटी पर क्लिक करके यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर कैप्चा भरकर डैशबोर्ड पर अवार्ड के आइकॉन पर क्लिक करेंगे। जिससे वेबसाइट पर लिस्ट ऑफ अवार्ड्स सैंसशन पर लिस्ट ऑफ अवार्डी पर क्लिक करके चयनित विद्यार्थी पर प्रिंट पर क्लिक करके प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी चयनित विद्यार्थियों के नवाचारी मॉडल बनाने के लिए भारत सरकार इनके बैंक खाते में दस हजार रुपये की धनराशि भेजेगी, जिनसे विद्यार्थी अपने आईडिया को मॉडल का मूर्त रूप प्रदान करेंगे। तदुपरांत इनकी मॉडल प्रदर्शनी जनपदों की सामूहिक कराके उनमे से चयनित मॉडलों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। राज्य स्तर से चयनित होने पर प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है।