-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते हुआ हादसा
शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह छह बजे के करीब कोहरे के चलते मटसेना क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 44 के समीप दो कारों की भिडंत हो गई। जिसमें दोनों कारों में सवार लगभग सात लोग घायल हो गये। गनीमत रही कि कोहरे के चलते दोनों कारों की स्पीड धीमी थी, जिससे किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। यूपीडा एंबुलेंस ने सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
मटसेना थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह दो कारें एक दूसरे से टकरा गईं। जिससे दोनों कार में सवार सात लोग घायल हो गये। हादसे की बजह घना कोहरा रहा। कोहरे में आगे जा रही कार को चालक नहीं देख सखा और पीछे से कार में टक्कर मार दी। जिससे दोनों कार में सवार सात लोग घायल हो गये।
घायलों में जसकरनपाल (40) पुत्र किशन पाल निवासी 144 दक्षिणपुरी न्यू दिल्ली अपनी पुत्री यशिका (14) पुत्र सक्षम (5) और पत्नी वैशाली (37) के साथ दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। वहीं दूसरी गाड़ी में सवार स्वाती साहू (44) पत्नी चंदन साहू निवासी इंद्रानगर गाजेपुर लखनऊ, राजकुमारी (60) पत्नी रामतीर्थ और चंदन (48) पुत्र रामतीर्थ घायल हो गये।
हादसे की जानकारी होते ही थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से उपचार के लिए शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।