फिरोजाबाद। पंडित बाबूराम विद्या नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटसेना पर ओआरएस जिंक कॉर्नर का आयोजन जागरण पहल रैकेट इंडिया डेटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। जिसमें महिलाओं को ओआरएस का महत्व बताया। साथ ही कहा कि शून्य से छह साल तक के बच्चों को दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए। वहीं महिलाओं को डब्ल्यूएचओं के सात सूत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
वहीं आशा, आंगनबाड़ी, एनपीएचसी समस्त स्टाफ ने महिला, पुरुष और बच्चों को को डेटॉल साबुन, ओआर एस जिंक, शिशु पुस्तिका प्रदान की। इस दौरान मेडिकल ऑफिसर रविकांत, फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, स्टाफ नर्स श्वेता, ऐलटी अवधेश कुमार, आशा राधा देवी, अनुपम, सुलेखा प्रीति, पुष्पा देवी, आंगनबाड़ी ओमवती, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विकास चतुर्वेदी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह, गुलाबी दीदी, नीरू देवी, रूबी आदि मौजूद रहे।