-फिरोजाबाद से 11000 थालियां कुंभ भेजी जाएंगी
फिरोजाबाद। महाकुंभ को पॉलीथिन व डिस्पोजल मुक्त बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर द्वारा एक बैठक का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला प्रांगण में किया गया। बैठक में महानगर की लगभग 20 विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने भाग लिया।
कार्यक्रम में महानगर प्रचारक शेखर जी ने कहा कि महाकुंभ को कचरा मुक्त बनाने हेतु हमें थैला एवं थालियां का प्रयोग करना होगा। अधिक से अधिक थैले एवं थालियां को महाकुंभ में भेजना होगा। जिससे कि महाकुंभ कचरा मुक्त हो सके। चंद्र नगर महानगर में थैली एवं थालियां के संग्रह हेतु पर्यावरण संयोजक चंद्र नगर प्रवीण अग्रवाल, सह संयोजक शेखर गुप्ता, धार्मिक संस्थान प्रमुख अनुग्रह गोपाल एवं एनजीओ प्रमुख प्रांजल सिंघल से संपर्क किया जा सकता है।
चंद्रनगर महानगर फिरोजाबाद से 11000 थालियां का लक्ष्य कुंभ में भेजने के लिए तय किया गया है। सभी कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं से सादर निवेदन है कि वह अपने साथ एक कपड़े का थैला एवं स्टील की थाली भी लेकर जाएं, ताकि कुंभ को स्वच्छ कुंभ कचरा मुक्त कुंभ एवं पर्यावरण युक्त कुंभ बनाया जा सके।
इस अवसर पर प्रांजल सिंघल, अनुग्रह गोपाल, दयाशंकर गुप्ता, इंजीनियर एससी अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, दीप रतन अग्रवाल, शरद प्रकाश अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, उमेश प्रसाद गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, दीपक गुप्ता कालू, धनंजय जैन, योगेश गुप्ता, विशाल अग्रवाल, राहुल गोयल, शालिनी राजोरिया, मधु गुप्ता, शेखर गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।