शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को दो युवक बहला फुसला कर ले गये। युवती के पिता ने थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि नसीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को गांव के ही दो युवकों पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक संदीप व शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।