शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी का कारोबार करने वाले एक आरोपी को बोझिया कट से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 959 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार सुबह बोझिया कट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी लीगई। इस दौरान उसके कब्जे से 959 ग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का नाम लाला निवासी गिहार कॉलोनी बताया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोप शातिर किस्म का है। उस पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उस एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।