शिकोहाबाद। पट्ट गणिनी 105 विज्ञमती माताजी का जैन समाज के सैकड़ो लोगों के साथ मंगल प्रवेश किया गया। एटा चैराहा पर जैन समाज के लोग एकत्रित हुए और माताजी का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद माताजी को जैन समाज के महिला-पुरुष और युवक-युवतियां जुलूस के रूप में लेकर बड़ा बाजार मंदिर पहुंचे। जहां उनकी पूजा अर्चना की गई।
जैन समाज के लोगों ने बताया कि 22 वर्ष बाद माताजी का नगर में प्रवेश हुआ है। सर्वप्रथम एटा चैराहे पर श्री महावीर जी बीज एजेंसी पर जोरदार स्वागत किया गया। यहां से माताजी को बैंड बाजे, आकाशवाणी पुष्प वर्षा, गुब्बारे के साथ बहुत ही उत्साह और लगन के साथ माताजी का नगर में प्रवेश कराया। माताजी ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया।
जगह-जगह माताजी की भक्तों ने आरती की उसके बाद नगर में एटा चैराहा से एटा रोड, कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील होते हुए नारायण तिराया, स्टेट बैंक बड़ा बाजार, जैन स्ट्रीट में दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान महावीर स्वामी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
इस मौके पर राकेश जैन, प्रिन्स जैन, कैलाश जैन, सुनील जैन, अनिल जैन, संभव जैन, शिखर जैन, नवीन जैन, अरुण जैन, रजनीकांत जैन, पवन जैन, गौरव जैन, नरेंद्र जैन, राहुल जैन, सौरभ जैन, दीपक जैन, आलोक जैन के अलावा विमल जागृति मंच के सभी सदस्य मौजूद रहे।