शिकोहाबाद। नगर के एटा रोड स्थित चोमुखी महादेव मंदिर के सतसंग भवन मे बजरंग सेवा समिति का 24 वाँ कलाकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष देवेश भारद्वाज ने की।
कार्यक्रम का शुभारम समिति के पदाधिकारियों ने बाबा वंजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। समारोह मे समिति द्वारा पूरे वर्ष किये गये कार्यो पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं अखंड रामायण पाठ व सुन्दर काण्ड मे सहयोग करने वाले कलाकार ढोलक, हरमोनियम, कलशा वजाने वाले कलाकारों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने समारोह मे पधारे सभी का धन्यवाद किया और आगे भी समिति का इसी तरह सहयोग करने की कामना की।
सम्मानित होने वाले कलाकारों मे अमरजीत यादव, कंचन सिंह, कोमल सिंह, राकेश जैन, विपिन वशिष्ठ, केशव दयाल आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवेश कुमार, श्याम सिंह सरीन, देवेन्द्र सिंह, अंकुश गुप्ता, चन्द्रकांत यादव, लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, विनोद शर्मा, शशी शर्मा सहित सैकडो सदस्य उपस्थित रहे।