शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स महाविद्यालय में मंगलवार को रानी लक्ष्मी बाई सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्षा रानी गुप्ता ने की। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि चैयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता के सौजन्य से पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष रानी गुप्ता,राजीव गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक हदय राम का पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट छात्राएं कु डौली (एमए संस्कृत), शिवांगी (बीए तृतीय वर्ष, संस्कृत), कु श्वेता (बीए द्वितीय वर्ष, हिन्दी), विश्वविद्यालय किक्रेट टीम में चयनित हिना यादव (एमए द्वितीय वर्ष, हिन्दी) आकांक्षा (बीए द्वितीय वर्ष) तथा राज्य युवा उत्सव लखनऊ उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता लोकगीत में प्रथम स्थान एवं राष्ट्रीय स्तर पर उप्र का प्रतिनिधित्व करने वाली संगीत विभाग की छात्राओं स्मृति जैन, अंशिका यादव, शालिनी कुमारी, मोनिका, शिखा शर्मा, शिल्पी यादव, सीता, अंजली शर्मा, शगुन इत्यादि छात्राओं को नगद राशि प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष रानी गुप्ता द्वारा महाविद्यालय एवं छात्राओं को विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा पुरूस्कृत छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें प्रेषित की। संचालन असिप्रो दर्शना कुमारी (हिन्दी विभाग) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपप्राचार्या प्रो शशिप्रभा तोमर, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो सीमारानी जैन, डॉ नीलम, डॉ नम्रता प्रसाद, पूजा राजपूत, पल्लवी पांडेय, डॉ मोनिका सिंह, डॉ नम्रता प्रसाद, डॉ पिंकी यादव, सोनिका, सुभाष कश्यप, मुकेश, जफर शादाब मुहम्मद खॉन, जहान सिंह, राहुल,रतन सिंह, बेबी आदि उपस्थित रहीं।