-पुलिस ने घायल दोनों चोरों को अस्पताल में भर्ती कराया, उपचार जारी
-चोरी की गई ईको कार, दो तमंचा और तीन कारतूस बरामद
शिकोहाबाद। ईको कार चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से रविवार की रात 11 बजे के करीब कंथरी के समीप पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब चोरों को वाहन रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद घायलावस्था में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई ईको कार, दो तमंचा और तीन कारतूस बरामद किये हैं।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना पुलिस टीम को चोरी की घटना करने वाले शातिर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए वाहन को बरामद करने के निर्देश दिये। रविवार देर रात थाना पुलिस और एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो चोरों को मैनपुरी रोड पर कंथरी के समीप घेर लिया। पुलिस ने कार को रुकवाने का इशारा किया तो कार सवार दोनों युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरू कर दिया। बचाव में की गई फायरिंग में दोनों चोरों के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गये।
पुलिस ने घायलावस्था में दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए अस्पताल लाए। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम शकील निवासी नूरी मस्जिद वाली गली कश्मीरी गेट और फहीम निवासी बरी का नगला 60 फुटा रोड मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना रामगढ बताया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा, तीन कारतूस और चोरी की गई ईको गाड़ी बरामद की है। पकड़े गये दोनों चोरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।