शिकोहाबाद। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सुभाष पार्क पर एन आर इंग्लिश प्वाइंट पर मंगलवार को कोचिंग के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृति करना रहा। जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है, उन्होंने हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर अपना और कोचिंग का नाम रोशन किया है।
जिसमें साइकिल से सम्मानित होने वाले छात्रा कीर्ति यादव, रिया यादव, राखी यादव, पीयूष यादव, प्रथम यादव, सचिन कुमार, रिपु दमन सिंह, शताक्षी, अभिषेक यादव, विकेश यादव व इलेक्ट्रिक केतली से सम्मानित होने वाले छात्रों और छात्राएं में कुमारी योग्यता, वैष्णवी सिंह, दिव्या यादव, अंजली यादव, अमन कुमार, कुमारी पूनम, गौरी यादव, अंशु यादव, शिवम यादव, विनय कुमार के अलावा शिक्षक रविन्द्र और अरविंद को सम्मानित किया गया।