शिकोहाबाद: कोचिंग संचालक आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, हंगामा

-स्टेशन रोड पर हैं दोनों संस्थाएं, प्रवेश को लेकर हुआ विवाद
-कोचिंग संचालकों में मारपीट से स्टेशन रोड पर जुटी भीड़
शिकोहाबाद। फिरोजाबाद के बाद दो कोचिंग संस्थानों ने शिकोहाबाद में अपनी कोचिंग शुरू की हैं। जिससे दोनों में बच्चों के प्रवेश को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। गुरुवार दोपहर चार बजे के करीब दोनों कोचिंग के संचालक और कर्मचारी आमने-सामने आ गये। जिससे दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। स्टेशन रोड पर मारपीट और हंगामा होने से लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
फिरोजाबाद में संचालित रे क्लास और झा क्लास के संचालकों ने शिकोहाबाद में भी अपनी कक्षाएं शुरू की हैं। दोनों ने स्टेशन रोड पर अपने कोचिंग सेंटर खोले हैं। दोनों ही सेंटरों की दूरी में ज्यादा अंतर नहीं है। कोचिंग सेंटरों में बच्चों के प्रवेश को लेकर आए दिन दोनों में कहा सुनी और विवाद होता रहता है। लेकिन गुरुवार को इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दोनों तरफ से कोचिंग संचालक, स्टाफ आमने-सामने आ गये और गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद स्टेशन रोड पर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों में भगदड़ मच गई। जिससे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रे क्लास के संचालक का आरोप है कि एक छात्र अभिनव निवासी माधवगंज एक माह पूर्व पढ़ने आया था। उसका आरोप है कि उसके बच्चों को झा क्लास के संचालक और स्टाफ अपने यहां एडमीशन लेने के लिए अपनी कोचिंग में रोक लिया। जब छात्र के कुछ परचित उसको कोचिंग में तलाशने पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता कर दी। छात्र को लेकर दोनों कोचिंग के स्टाफ और संचालक के बीच कहा सुनी भी हो गई थी।
आरोप है कि झा क्लास के संचालक अपने साथ अन्य स्टाफ को लेकर उसकी कोचिंग में आये और मारपीट कर दी। दोनों ही कोचिंग के स्टाफ और संचालक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। उधर घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।