शिकोहाबाद। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड की अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें श्री गॉड ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति थे। एक उच्च अर्थ शास्त्री थे। उन्होंने अपने कार्यकाल वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री के समय में बहुत सारे फैसले देश हित में लिए। जिसमें देश को सूचना का अधिकार, कोई व्यक्ति भूखा ना रहे, उसके लिए खाद सुरक्षा बिल, नरेगा मनरेगा जैसी योजनाओं को देश में लागू किया। उनके जाने से हमने अपने बीच से एक ऐसा नेता को खो दिया है जिसकी पूर्ति कर पाना नामुमकिन है। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से चंद्रकांत यादव, समीम कुरेशी सभासद, आशीष तिवारी, यश दुबे, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, जगदीश बाल्मिक, हरेंद्र अवस्थी, जुल्फिकार अली, सुबोध शर्मा, बाबा तिवारी और राज बहादुर यादव उपस्थित रहे।