-कानपुर नगर में सिपाही के पद पर तैनात है युवक, होटल में बनाये संबंध
शिकोहाबाद। जनपद इटावा के उसरहार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने कानपुर देहात में तैनात एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर शिकोहाबादा के एक होटल में लाकर उससे शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने जब शादी के लिए दवाब डाला तो सिपाही ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंच कर आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित सिपाही और उसके दो भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऊसराहार थाना क्षेत्र की एक युवती ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसकी फेसबुक के माध्यम से जुलाई 24 में पंकज कुमार निवासी बसई मोहम्मदपुर से दोस्ती हुई थी। उसने बताया कि वह पुलिस विभाग में है और इस समय कानपुर नगर में तैनात हूं। दोनों में बातचीत फोन पर होने लगी और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। आरोप है कि 11 अगस्त को आरोपित ने उसे शिकोहाबाद बुलाया और एक होटल में ले गया। यहां उसने शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने यह भी बताया कि उसने पढ़ाई का सारा खर्च भी उठाने के लिए कहा था।
इसके बाद 17 अगस्त को पुनः बुलाया और संबंध बनाए। इसके बाद 29, 30, 31 अगस्त को भी बुलाया और वह तीनों दिन होटल में रुकी और दोनों पति-पत्नी की तरह रहे। पंकज ने उससे जल्दी शादी करने का वादा किया था। लेकिन 19 दिसंबर 24 से वह उसका फोन भी नहीं उठा रहा है। आरोप है कि जब वह उसके गांव बसई मोहम्मदपुर गई तो उसके भाई अनिल व रामौतार ने उसे धमकी दी कि अगर वह उनके गांव आई तो उसे जान से मार देंगे।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और उसके भाइयों पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार फोर्स के साथ होटल पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे और रजिस्टर चेक किये। युवती द्वारा सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाने पर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है।