-नोडल अधिकारी ने सभी गोशालायों को सुबबुल लगाने के दिए निर्देश
शिकोहाबाद। जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्थाई गौशाला अरौंज, झमझमपुर, डाहिनी, मुबारकपुर खास, नसीरपुर एवं नगर पालिका गौशाला राही गेस्ट हाउस शिकोहाबाद का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने सभी गोशालाओं को सुबबुल लगाने के निर्देश दिये।
जनपदीय नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र द्वारा सभी गौशालयों को सबाबुल सुबबुल लगाने हेतु निर्देश दिए। डॉक्टर अरुण कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने तालाबों में एजोला शैवाल पैदा करके उच्च श्रेणी का प्रोटीन गोवंश को खिलाए जाने हेतु सुझाव दिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा केयरटेकर को निर्देश दिए कि सुबह शाम ठंडा पानी निकाल कर ताजा पानी भरा जाए ताकि ठंडा पानी पीकर गोवंश बीमार ना हो। गौशाला में साफ सफाई का स्तर संतोषजनक पाया गया। निर्देश दिया गए कि साफ सफाई और अच्छी तरह से की जाए और गोबर की बिक्री कर प्राप्त धनराशि को आय में सम्मिलित किया जाए। वर्मी कंपोस्ट तैयार कर बिक्री की जाए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गौशाला में कम से कम एक हफ्ते का भूसा हर समय भंडारित रहे, ताकि इमरजेंसी आने पर भूसा ना मिलने पर गोवंश भूखा न रहे। वर्तमान में हरा चारा की बुवाई कर दी गई है। तब तक हरा चारा मिलने तक दाना रातब आदि की मात्रा बढ़ा कर दी जाए, ताकि गोवंश को कमजोरी ना आए।