शिकोहाबाद: डीएम ने एसडीएम और तहसीलदारों को क्रय केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश

शिकोहाबाद। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार (नोडल अधिकारी) के तौर पर तैनात को वर्तमान जिले में संचालित कुल 60 गेहूं क्रय केंद्रों के निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी विरा विशु राजा व उप जिलाधिकारी कृति राज व अन्य के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में खुले केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए शासन द्वारा दिए गए निर्धारित निर्देशों के क्रम में केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा गया।
केंद्रों पर बैनर, विनोइंग फैन,छलना नम मापक यंत्र, मानथ नमूना बोरों की उपलब्धताए कृषकों के बैठने हेतु छायादार व्यवस्थाए कृषकों को पीने हेतु पानी, खरीद हेतु ईपोप मशीन इत्यादि को देखा गया। कुछ केंद्रों पर कृषकों से गेहूं खरीद होती मिली। आने वाले दिनों में आवक बढ़ने की संभावना को देखते हुए अधिक से अधिक खरीद के निर्देश दिए गए।