शिकोहाबाद: डॉक्टर दंपत्ति को कमरे में बंद कर लाखों की नकदी और आभूषण चोरी

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, सीसीटीवी कैमरे खंगाले
शिकोहाबाद। नगर के नेशनल हाईवे के पास रामनिवास नगर में एक किराये के मकान में रह रहे डॉक्टर दंपत्ति को कमरे में बंद कर चोर पास के कमरे में रखी अलमारी से 4.70 लाख रुपये की नकदी और लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गया। इतना ही नहीं जाते समय चोर मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गया। लेकिन बाहर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। पीडित डॉक्टर ने थाने में तहरीर दी है।
नगर के मुहल्ला रामनिवास नगर में सोनू हिंदुस्तानी किराये के मकान में रहते हैं। पास ही सर्विस रोड पर हरे कृष्णा नाम के हॉस्पीटल के संचालक हैं। मंगलवार की रात दंपत्ति एक कमरे में सो रहे थे। रात में किसी तरह से चोर मकान में घुस आया और डॉक्टर दंपति वाले कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी। इसके बाद बगल वाले कमरे में रखी अलमारी में रखी चार लाख 70 हजार रुपये की नकदी और लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। चोर जाते समय मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गया। सुबह जब दंपत्ति जागे और बाहर आने के लिए गेट खोला तो नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने फोन कर अस्पताल में तैनात कर्मचारी को बुला कर दरबाजा खुलवाया। देखा तो बगल के कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली पड़ी थी।
डॉक्टर दंपत्ति ने चेक किया तो उनके होस उड़ गये। अलमारी में रखा कैस और आभूषण गायब थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौके पर पहुचें और घटना का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने अन्य सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें एक युवक मुंह पर मास्क लगा कर आते और जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस अब उक्त चोर की तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि चोरी की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।