शिकोहाबाद। सोमवार को एके कॉलेज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस सप्ताह के अंतर्गत एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था अटल एवं सुशासन। जिस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर ढंग से अपने विचार लिखे।
प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. संजीव कुमार यादव व विमल कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय अटल एवं सुशासन रहा। छात्र-छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सुशासन पर अपने विचार निबंध के रूप में लिखे। प्रतियोगिता में प्रतिभगी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रयोग करते हुए बहुत ही आकर्षक ढंग से निबंध लिखे।
इस अवसर पर डॉ. रूम सिंह, हरेंद्र, उमेश, दिलीप, कन्हैया, अभिषेक, शालिनी, शिवानी, अभिषेक, अनुज, गरिमा, अदीबा, मोहित तथा अन्य कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।