शिकोहाबाद: तेरा दर्द मिल गया मुझको, सहारा हो तो ऐसा हो……….

-हजरत सूफी सुल्लतान शाह बाबा का उर्स कब्बाली के साथ सम्पन्न
शिकोहाबाद। चार दिवसीय हजरत सूफी सुल्लतान शाह छैकुर वाले बाबा का उर्स गांव किशनपुर पर आयोजित किया गया। रविवार को मेला (उर्स) कुल कब्बाली के साथ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। उर्स में विभिन्न राज्यों व जिलों के हजारों की संख्यामें जायरीन महिला पुरुष बच्चों के साथ आए। यहां पर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नतें माँगी। जिसका समापन कब्बाली के साथ हुआ।
कब्बाल बालक फेज ने कहा-अली तेरा दर्द मिल गया मुझको, सहारा हो तो ऐसा हो। तेरे टुकडे पर पलते है, गुजारा हो तो ऐसा हो। दरगाह पर आए लोगों ने जम कर मेले मे झूले,चाट पकौड़ी का आनन्द लिया। पुलिस प्रशासन भी मेले में मुस्तैद रहा। मेले में गर्मी का मौसम देखते हुये मीठे जल की प्याऊ लगायी। वहीं शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति और धनपुरा सीएचसी के तत्वाधान में छेंकुर बाबा के वार्षिक उर्स के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ शिविर का समापन योगाचार्य डा पीएस राना, व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया।
शिविर के समापन समारोह में राना ने कहा कि मेला व सार्वजिनक स्थलो पर चिकित्सा शिविर लगाने से क्षेत्र वासियो को लाभ मिलता है। इस हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मेले में संस्था का यह सराहानीय कदम है। चार दिनों में एक हजार से अधिक लोगों ने निःशुल्क दवा प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर धनपुरा सीएचसी के प्रभारी डा अमित यादव, डा विजय यादव, डा विक्रम बहादुर, राहुल कुमार फार्मीसिस्ट, लोशन कुमार आदि उपस्थित रहे।