शिकोहाबाद: कल्पतरु ट्रस्ट का विशाल रक्तदान शिविर 23 को

शिकोहाबाद। नगर के फूला पुरिया गली स्थित कल्पतरू ट्रस्ट के पदाधिकारी के आवास पर कल्पतरू ट्रस्ट की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 23 मार्च को लगने वाले ब्लड डोनेट केम्प पर चर्चा की गयी। जिसमे सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और लगने वाले ब्लड डोनेट केम्प की रूप रेखा बनाई।

कल्पतरु ट्रस्ट से संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने नगर की सम्मानीय जनता से अपील की है कि ब्लड केम्प मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधार कर ब्लड डोनेट करें। जिससे आपके द्वारा डोनेट किये गये ब्लड से किसी की जान बचाई जा सके। रक्त का दान महादान होता है।

बैठक मे तरुण अग्रवाल, मनु तोमर, गगन कपूर, प्रशांत राजपूत, विकास गर्ग, अमन मित्तल, शंकर चैहान, विशाल, गगन तोमर सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 314