शिकोहाबाद: कंथरी के प्रधान महाराष्ट्र में आयोजित पांच दिवसीय एक्सपोजर में लेगें भाग
शिकोहाबाद। विकास खंड अरांव की कंथरी ग्राम पंचायत के प्रधान महाराष्ट्र के पाँच दिवसीय एक्सपोजर में भाग लेने के लिए रवाना हो गये। वह 23 अप्रेल तक वहीं रुककर अध्यन करेंगे ।
जिला पंचायतराज अधिकारी जगदीश राम गौतम ने जिला फिरोजाबाद के अरांव विकास खंड के कन्थरी ग्राम प्रधान का नाम भेजा था। निदेशालय पूर्व में भी ग्राम पंचायत कन्थरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए चुना जा चैका है। महाराष्ट्र के पुणे में पाँच दिवसीय ग्राम पंचायतों के भ्रमण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ चुनंदा ग्राम प्रधानों को एक्सपोजर विजिट के लिए सरकारी खर्चे पर हवाई जहाज के माध्यम से लखनऊ निदेशालय से चुनकर भेजा है। जिसमें कंथरी के ग्राम प्रधान इंजी. प्रदीप कुमार भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रधानों के साथ में आगरा के डीपीआरओ मनीष कुमार और कन्नौज के डीपीआरओ को नोडल के रूप में भेजा है। कल दिल्ली और लखनऊ हवाई अड्डा से सुबह चार बजे पहुँचें हैं। सभी उसके बाद महाराष्ट्र के शान टोपी और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया है। फिर उसके बाद भारत सरकार में काम कर रहे लक्ष्मीकांत शिंदे ने ओडीएफ य एसएलडब्लूएम पर अध्यन हुआ, जिसमें समझाया गया कि भारत में ग्रामीणों क्षेत्र में कैसे सफाई और उसके निपटान करना है। जिससे हमारे ग्राम पंचायतें स्वच्छ और स्वस्थ्य बनें और प्रकृति को बचाया जाए। महाराष्ट्र के पुणे में यशदा के पास बने हुए डैम को दिखाया, जिससे पानी को रीसाइक्लिंग कर के प्रयोग किया जा रहा है। सतत विकास योजना के तहत सभी बिंदुओं को जोड़कर नौ थीम में कार्य करने के लिए भारत सरकार का जोर है।
कल से महाराष्ट्र की नेशनल अवार्ड बाली पंचायतों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखेंगे जिससे यही मॉडल उत्तर प्रदेश में लागू हो। महाराष्ट्र की मॉडल ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने के बाद उत्तर प्रदेश की पंचायतों को और भी अधिक ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट बनाया जाएगा। ऐसी मंशा है उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की। ग्राम पंचायतों को आत्म निर्भर एवं उत्कृष्ट बनाने के लिए महाराष्ट्र की ग्राम पंचायतों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों जैसे कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत उक्त एक्सपोजर विजिट महाराष्ट्र राज्य में अच्छा कार्य प्रदर्शन कर रही ग्राम पंचायत के कार्यों को देखे जाने के लिए आयोजित की गई है ।