शिकोहाबाद: खाटू श्याम की निशान यात्रा कल

शिकोहाबाद। नगर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भी खाटू श्यामा की निशान यात्रा धूमधाम से गाजे-बाजें के साथ नगर के दोनों बाजारो मे निकाली जायेगी।
श्यान सखा परिवार के तत्वाधान मे बाबा खाटू श्याम की एक विशाल निशान यात्रा चोमुखी महादेव मंदिर से प्रातः दस बजे प्रारम्भ होगी। जिसमे लगभग 751 निशान शामिल होगे। प्रातः सभी निशानों की पूजा अर्चना व आरती कर सभी श्याम प्रेमियों को निशान वितरण किये जायेंगे। उसी के साथा बाबा के डोले की आरती कर निशान यात्रा बैंडवाजो के साथ प्रारम्भ की जायेगी। निशान यात्रा मे हजारो की संख्या मे श्याम प्रेमी निशान उठाकर चलेगें।
निशान यात्रा एटा तिराहा, कटरा बाजार, तहसील तिराहा, नारायण होटल, स्टेट बैंक, बड़ा बाजार होती हुई फूला पुरिया स्थित खाटू श्याम मंदिर सर्वेश्वरनाथ मंदिर पर पूर्ण होगी। रात्रि बाबा की मेहंदी का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण मे होगा। यह जानकारी श्याम सरवा परिवार के अध्यक्ष रवि बंसल ने दी है।