-बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण, जनता परेशान
शिकोहाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सिरसागंज के अधिशाषी अभियंता विद्युत से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने एक्सईएन को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बिजली की बढ़ती समस्या पर रोष व्यक्त किया। अधिशाषी अभियंता ने किसान नेताओं को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
सिरसागंज के गांव गढ़शान एवं नगला खंगर फीडर के किसानों को बड़ी समस्या है। यहां बिजली आती ही नहीं है। जिससे किसानों की फसलें भी सूखने के कगार पर हैं। चैधरी अंकुर यादव प्रवक्ता के नेतृत्व में दर्जनों किसान पहुंचे। अंकुर ने बताया कि सिरसागंज के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग सभी गांवों में मीटरों में अनियमितता है, किसी का मीटर किसी के यहां है। एक किलोवाट के कनेक्शन का बिल हजारों में आ रहा। तारों की जर्जर हालत है। जो हादसों का सबब बनती है।
अधिकारी और प्राइवेट लोग लगातार सरकारी राजस्व का नुकसान और किसानों के साथ उत्पीड़न कर रहे है। किसानों ने जेई का स्थानांतरण की मांग की। चेतावनी दी अगर इन समस्याओं के समाधान के लिए 6 जनवरी तक का समय दिया जाता है। यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बिजली दफ्तर का घेराव करेगी।
इस अवसर पर कन्हैया यादव जिला महासचिव युवा मोर्चा, कुलदीप, विमलेश कुमार, धर्मेंद्र, लक्ष्मण, आकाश, ब्रजमोहन, आशीष, भूपेंद्र, उमेश, संदीप आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।