-प्रेमिका द्वारा फोन न उठाये जाने पर खेद जताया है
शिकोहाबाद। ज्ञानदीप स्कूल के समीप एक मकान में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में एक कल्पना नाम की एक युवती का लेटर मिला। जिसमें युवती उसके फोन को ना उठाने पर खेद व्यक्त कर रही है।
उसने कहा कि उसका फोन लाइन पर लगा है। जैसे ही वह अपने इंटरव्यू से बाहर निकलेगी उसका फोन उठा कर बात करेगी। इतना ही नहीं पेपर देने के बाद घर लौटते ही वह उससे मिलेगी। युवती ने पत्र के अंत में लिखा है आई लब यू कल्पना। इससे प्रतीत होता है कि युवक कल्पना नाम की युवती से मोहब्बत करता है। उसे मुहब्बत में वेबफाई मिलने पर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने युवक का फोन और वह पत्र भी कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा प्रेम प्रसंग में देखा मिलने पर यह कदम उठाया प्रतीत होता है। मृतक के परिजनों के आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसकी सही बजह सामने आ सकती है।