-पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
शिकोहाबाद। एक महिला ने अपने पिता के दोस्त पर अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैक मेल करने तथा कई बार उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उक्त व्यक्ति उससे आए दिन अश्लील वीडियो दिखा कर उससे जब चाहे तब शारीरिक संबंध बनाता चला आ रहा है। उसकी हरकतों से तंग आकर उसने मामले की जानकारी स्वजनों को दी। इसके बाद स्वजन उसको लेकर थाना आए और तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ निवासी एक महिला अपने बच्चों के साथ शिकोहाबाद क्षेत्र में एक किराये के मकान में रह कर बच्चों को पढ़ा रही है। उसका पति चालक हैं और ज्यादातर समय बाहर रहते हैं। उसका कहना है कि आरोपी नीरज शिकोहाबाद में केपी कोल्ड के सामने एटा रोड शिकोहाबाद उसके घर आया-जाया करता था। जिससे पीडिता का चाचा-भतीजी का रिस्ता था। उसने बताया कि नीरज शराब के ठेके चलाता है। आरोप है कि नीरज ने दो वर्ष पूर्व उससे ठेके लेने के लिए दो लाख रुपये मांगे और कहा कि एक माह बाद वापिस कर दूंगा। नीरज उसके पिता का दोस्त था, इस लिए उसने अपने पति के ठेकेदार अनिल कुमार निवासी जेबड़ा मक्खनपुर से एक लाख रुपये उधार लेकर नीरज को दिये।
इतना ही नहीं उसने अपने आभूषणों को उतार कर नीरज को दिए, जिन्हें नीरज ने गिरवी रख कर पैसा लेकर अपना काम चलाया। जब उसने अपने आभूषण वापस करने के लिए कहा तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। कुछ दिन बाद आरोपी ने उसका एक अश्लील वीडियो दिखा कर अपने चंगुल में फंसा लिया। इसके बाद उसने उसके साथ संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया। चेतावनी दी अगर उसका कहना नहीं माना तो उसके वीडियो वायरल कर देगा। उन अश्लील वीडियो को दिखा कर नीरज ने उसके साथ कई बार गलत कार्य किया और कई जगह अपने साथ ले जाकर किया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी नीरज कुमार पुत्र नवल किशोर निवासी केपी कोल्ड के सामने एटा रोड शिकोहाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जायेगा।