शिकोहाबाद। सफाई कर्मियों को सर्द रातों में ठंड से बचाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने ट्रैकसूट वितरित किए। जिन्हें पाकर सफाई कर्मियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
नगर पालिका प्रशासन सर्दियों के मौसम में शहर की सफाई कार्य में जुटे हुए सभी सफाईकर्मियों की सेहत का ख्याल रख रही है। नगरपालिका प्रशासन ने शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता की उपस्थित में सफाईकर्मियों को ट्रैकसूट एवं जूते वितरित किए। अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन ने इस वर्ष सफाईकर्मियों को ठंड से बचाने के लिए ट्रैकसूट एवं जूते खरीदे हैं।
शुक्रवार को इन्हें सफाईकर्मियों को वितरित किया गया है। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने बताया कि पालिका में स्थाई सफाईकर्मी 106, संविदा पर 71, ठेके पर 166 और डोर.टू.डोर पर 65 सफाई कर्मचारी तैनात हैं। जिनको ट्रैकसूट एवं जूते वितरित किए गये हैं। ट्रैक सूट प्राप्त कर कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।